पक्के मकान की छत पर चढ़ गई भैंस, उतारने के लिए हर जतन हुए फेल और फिर…., VIDEO

सांकेतिक तस्वीर : Meta AI
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दादर गांव में एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया. भारी बारिश और कीचड़ से बचने के लिए एक भैंस ने ऐसा कारनामा किया कि ग्रामीणों के होश उड़ गए. यह भैंस एक पक्के घर की सीढ़ियों से चढ़कर छत पर जा पहुंची, न सिर्फ गांव की चर्चा का केंद्र बन गई, बल्कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वहीं भैंस को छत से उतारने के लिए क्रैन मंगानी पड़ गई.
कैसे पहुंची भैंस छत पर?
बारिश से बचने के लिए भैंस छत पर चढ़ी गई।
फ़िर क्रेन मंगवानी पड़ी।pic.twitter.com/DT6PkCvSR3
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) July 11, 2025
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण गांव में कीचड़ और पानी का माहौल था. ऐसे में यह भैंस, शायद सूखी जगह की तलाश में, सीढ़ियों के रास्ते पक्के मकान की छत पर चढ़ गई. ग्रामीणों ने जब छत पर भैंस को टहलते देखा, तो पहले तो हंसी नहीं रुकी लेकिन फिर सवाल उठा अब इसे नीचे कैसे उतारा जाए?
भैंस को छत से उतारने के लिए ग्रामीणों ने तमाम जतन किए. रस्सियों से लेकर बांस तक, हर तरकीब आजमाई गई, लेकिन भैंस टस से मस नहीं हुई. आखिरकार, हार मानकर हाइड्रा क्रेन बुलानी पड़ी. क्रेन की मदद से भैंस को सावधानीपूर्वक रस्सियों में बांधा गया और कई घंटों की मेहनत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. इस दौरान गांव में तमाशबीनों की भीड़ लग गई, और कई लोगों ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.