अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, PM मोदी के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन भारत का राष्ट्रगान गा रही है. जब मैरी राष्ट्रगान गा रही थी तो बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे.

दरअसल, वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इसी कार्यक्रम में मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया. राष्ट्रगान को सुन कर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए. उनके रोंगटे खड़े हो गए.

‘जन-गण-मन’ गाने के बाद मैरी मिलबेन ने PM मोदी का अभिवादन किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वायरल हुए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है.

मैरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए PM मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!