अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, PM मोदी के पैर छू कर लिया आशीर्वाद
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन भारत का राष्ट्रगान गा रही है. जब मैरी राष्ट्रगान गा रही थी तो बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे.
दरअसल, वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इसी कार्यक्रम में मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया. राष्ट्रगान को सुन कर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए. उनके रोंगटे खड़े हो गए.
Award-winning international singer Mary Millben performs the National Anthem of India at the Ronald Reagan Building in Washington, DC. #ModiInUSA pic.twitter.com/8YobkBbNtd
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) June 24, 2023
‘जन-गण-मन’ गाने के बाद मैरी मिलबेन ने PM मोदी का अभिवादन किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वायरल हुए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है.
एक बार फिर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए सम्मान की झलक देखने को मिली.#ModiInAmerica #MaryMillben pic.twitter.com/SMPp1D2Y8q
— Gyan Prakash Singh (@gpsinghjaunpur_) June 24, 2023
मैरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए PM मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.
A night I will treasure forever.
Thank you Prime Minister @narendramodi for your kindness and warmth. An honor to sing for you. Thank you @DDNewslive for airing. India and Indian communities across the world, I love you! God bless the #USIndia alliance. #ModiInUS #PMModiUSVisit https://t.co/FosSOtjL87— Mary Millben (@MaryMillben) June 24, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क