वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने शुभमन गिल

Photo: BCCI

The Hindi Post

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों (ODI) में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में जो हैदराबाद में खेला जा रहा हैं.

शुभमन गिल ने 23 साल और 132 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया.

गिल, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और इशान किशन के बाद दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय हैं.

ODI में दोहरा शतक लगाने वाले पिछले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज इशान किशन (24 वर्ष और 145 दिन) थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!