श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका हुई खारिज, अभी जेल में ही रहना होगा
महिला से बदसलूकी करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका को उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने खारिज कर दिया है। बदसलूकी की यह घटना पांच अगस्त को ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
श्रीकांत की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई हुई। बहस पूरी होने के बाद, सूरजपुर स्थित अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
त्यागी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है। उसने महिला से छेड़छाड़ को लेकर दर्ज एफआईआर में जमानत की अर्जी दायर की थी।
इससे पहले कोर्ट ने उसको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभी त्यागी को जेल में ही रहना पड़ेगा।
श्रीकांत को मंगलवार (09 अगस्त) को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।
श्रीकांत त्यागी का पांच अगस्त को महिला से गाली-गलौज और अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। वीडियो वायरल होते ही श्रीकांत अंडरग्राउंड हो गया था। पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। वो बार बार अपनी लोकेशन बदलता रहा पर आखिरकार उसको मेरठ से अरेस्ट कर लिया गया था।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क