Shraddha murder case: आरोपी आफताब ने श्रद्धा के लीवर, आंतों को पहले ठिकाने लगाया; पूछताछ में खुलासा

The Hindi Post

नई दिल्ली | 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के बाद, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पहले लिवर और आंतों को निकालकर ठिकाने लगा दिया था. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया, “पूछताछ के दौरान, आफताब ने खुलासा किया कि लिवर और आंतें शरीर के वो पहले अंग थे जिन्हें उसने छतरपुर और महरौली के वन क्षेत्रों में प्लास्टिक की थैलियों में बंद कर ठिकाने लगाया था.”

आफताब ने गूगल पर शव को काटने का तरीका सर्च करने के बाद, श्रद्धा के शव को बाथरूम में शॉवर के नीचे रख दिया था, ताकि आसानी से उसके टुकड़े किए जा सकें.

विज्ञापन
विज्ञापन

सूत्रों ने आफताब के कबूलनामे का हवाला देते हुए कहा, “मुझे टीवी पर ‘क्राइम सीरीज’ देखने का शौक है और उनके माध्यम से ही मुझे शरीर के अंगों को संरक्षित करने और ऐसे मामले में संदेह से कैसे बचा जाए इसका विचार आया. इसलिए में हत्या के बाद भी उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करता रहा. मैंने यह सब अपने आप किया.”

मंगलवार सुबह दूसरी बार दिल्ली पुलिस की एक टीम आफताब को अवशेष बरामद करने के लिए महरौली वन क्षेत्र ले गई थी. उसे सबसे पहले सोमवार इस इलाके में लाया गया था.

पुलिस ने अबतक 10 प्लास्टिक बैग बरामद किए है जिनमें संदिग्ध मानव अवशेष है. इनकी जांच की जाएगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!