शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती
भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उपचार के लिए राजधानी के कोविड सेंटर बनाए गए चिरायु अस्पताल में ले जाया गया है।
भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया है, “मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयं बताया है कि मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूं और अपना उपचार चिरायु अस्पताल में कराउंगा। मुख्यमंत्री ने चिरायु अस्पताल इसलिए चुना है क्योंकि वहां आम जनता का इलाज हो रहा है। चौहान ने कहा है कि मैं आमजन का मुख्यमंत्री हूं, अलग से इलाज नहीं कराउंगा। जहां जनता का इलाज चल रहा है वहीं मेरा इलाज होगा।”
ज्ञात हो कि चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए प्रदेशवासियों से कहा था, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं।”
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
#COVID19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में एडमिट हो गया हूं। वहां सभी प्रकार के टेस्ट किये गये हैं। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
मेरे शुभेच्छुओं ने मेरे लिए जो शुभकामनाएं दी हैं, मैं उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।
जनता का कोई काम बाधित न हो, इसलिए अस्पताल से काम करता रहूंगा।
आप सभी से आग्रह है कि मास्क पहनें, दो गज की दूरी पर रहें और सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अवश्य करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज जारी है।
आईएएनएस