समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल यादव को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
लखनऊ | समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल यादव को महासचिव बनाया गया हैं.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद, अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल ने अपने मतभेदों को दूर कर आगे बढ़ने का फैसला किया. दोनों के बीच रिश्तों में खटास 2016 में आ गई थी. हालांकि, अब सब ठीक हैं.
सपा ने रविवार को 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सूची जारी कर दी.
पार्टी के 14 राष्ट्रीय महासचिवों में से शिवपाल यादव भी एक होंगे. यानि उन्हें पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं. मोहम्मद आजम खान, स्वामी प्रसाद मौर्य, रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव को भी महासचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं.
अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरणमय नंदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बने रहेंगे.
सुदीप रंजन सेन पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि सदस्यों के अलावा 19 राष्ट्रीय सचिव होंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस