फिल्म पठान में दीपिका की ‘भगवा बिकनी’ पर बवाल, अभिनेत्री के परिधानों और फिल्म के दृश्यों को बदलने की उठी मांग

The Hindi Post

भोपाल | शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने से पहले ही बवाल में फंसती दिख रही है. इस फिल्म का शाहरुख और दीपिका के फैंस को बेकरारी से इंतजार है. ऐसे में बवाल शुरू होने की खबर उनके लिए किसी झटके से कम नहीं होगी.

दरअसल, इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में दीपिका को भगवा कलर के ऑउटफिट (कपड़ो) में देखा जा सकता है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के सत्ता दल और विपक्ष के नेता दोनों विरोध कर रहे है.

‘बेशर्म रंग’ नाम के गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा परिधान पर आपत्ति जताई गई है. मंगलवार को रिलीज हुआ यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Pathan

 

फिल्म के प्रोमोज पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म में दीपिका की वेशभूषा और दृश्यों को ‘अश्लील और निंदनीय’ करार दिया. “इसे सुधारा जाना चाहिए, नहीं तो राज्य सरकार फिल्म की स्क्रीनिंग की जाए या नहीं इस पर निर्णय लेने के लिए विवश होगी.”

उन्होंने कहा, “एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कॉस्ट्यूम बेहद आपत्तिजनक है और गाने को गंदी मानसिकता के साथ शूट किया गया है. गाने के दृश्यों और वेशभूषा को बदल दिया जाना चाहिए. उन्होंने दीपिका पर ‘टुकड़े टुकड़े’ गिरोह का समर्थन करने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी गाने में वेशभूषा को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, गाने के दृश्य और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक हैं. भारतीय संस्कृति में ऐसी चीजें स्वीकार्य नहीं हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!