महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की दो बच्चियों का यौन-शोषण, लोगों में भारी आक्रोश, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही यह बात
मुंबई | महाराष्ट्र के बदलापुर से दो बच्चियों का यौन शोषण का मामला सामने आया है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने मंगलवार को ट्रेन रोको अभियान चला के विरोध प्रदर्शन किया. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. आईजी रैंक की एक महिला अधिकारी को इस एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है.
यौन उत्पीड़न मामले पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बदलापुर की घटना बहुत ही गंभीर है. स्कूल में दो बच्चों के साथ सफाई कर्मी ने कुकर्म करने का प्रयास किया. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है. आईजी लेवल की महिला अधिकारी को एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है. हमारी कोशिश है कि इस मामले में जल्द जांच पूरी कराकर चार्जशीट दाखिल कराएंगे. केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का पूर्ण प्रयास होगा.
बदलापुर घटना को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं मानकुर्द शिवाजीनगर के विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा, “सरकार को ध्यान दिलाना चाहता हूं कि बदलापुर में चार साल की दो बच्चियों के साथ अक्षय शिंदे नाम के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया है. इसको लेकर जनता में आक्रोश है. पूरे देश से रोजाना ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. मेरी सरकार से मांग है कि अगर इसको रोकना है तो सरेआम फांसी की सजा दी जानी चाहिए. ऐसे केसों में जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए और किसी को जमानत नहीं मिलनी चाहिए.”
उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि देने की मांग की. देश में ऐसा संकेत जाना चाहिए कि इन मामलों में सरकार बहुत सख्त है.
बता दें कि मुंबई के बदलापुर में यह घटना 12 और 13 अगस्त को हुई थी. यहां के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सफाई कर्मचारी ने दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन स्कूल ने सख्त कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर परिजनों के साथ-साथ लोगों में भी आक्रोश है. लोग स्कूल प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर किया है. वहीं शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर सरकार को घेरा है.
आईएएनएस