वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा
पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी इंडिया से इस्तीफा दे दिया है. रविश NDTV इंडिया में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के पद पर कार्यरत थे. समाचार चैनल NDTV ने बुधवार को एक आंतरिक ईमेल में इस बात की घोषणा की.
न्यूज वेबसाइट Scroll.in ने NDTV के हवाले से रिपोर्ट किया कि रवीश कुमार का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
एक दिन पहले यानि मंगलवार को एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (आरआरपीआरएच) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. SEBI को दी गई जानकारी में एनडीटीवी ने कहा कि सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क