भाजपा के वरिष्ठ नेता ने फहराया उल्टा तिरंगा, FIR दर्ज

Photo: IANS

The Hindi Post

गुवाहाटी | स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गुवाहाटी में पार्टी मुख्यालय पर कथित तौर पर उल्टा तिरंगा फहराने के आरोप में असम भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कलिता पर देशद्रोह गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों ने मंगलवार शाम को नगांव सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने दावा किया कि राज्य भाजपा नेता को इस तथ्य की जानकारी थी कि तिरंगा उल्टा रखा गया था और इसके बावजूद उन्होंने इसे फहराया.

जब यह बताया गया कि झंडा उल्टा फहराया गया है, तो इसे ठीक किया गया.

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कलिता ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “पार्टी के वो कार्यकर्ता जो झंडा फहराने के प्रभारी थे, वे इस बात से अनभिज्ञ थे कि झंडे उल्टा था. इस वजह से यह हमारी जानकारी में भी नहीं आया और उल्टा फहराया दिया गया.”

By IANS


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!