कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट से देश में दूसरी मौत, राजस्थान के बुजुर्ग की गई जान
भारत में तेज़ी से कोरोना और ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे है। इस बीच महाराष्ट्र में एक 52 साल के व्यक्ति की ओमिक्रोन से मृत्यु हो गई। इस शख्स का मंगलवार को निधन हो गया था और उसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई जिससे उसकी मृत्यु ओमिक्रोन से होने की पुष्टि हुई। वह व्यक्ति कोविड से संक्रमित था और उसका इलाज पुणे के एक अस्पताल में चल रहा था। उनको हार्ट अटैक आया था और उनको बचाया नहीं जा सका।
अब उदयपुर में ओमिक्रोन से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। यह कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट से देश में दूसरी मौत है। यह बुजुर्ग व्यक्ति 73 साल के थे।
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह बुजुर्ग व्यक्ति 14 दिसंबर को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इनकी कोरोना रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आई थी पर कोविड के बाद के कंप्लीकेशन्स (जैसे से उनकी मौत हो गई। ओमिक्रोन वायरस की पुष्टि के लिए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल (SMS Hospital) में उनके सैंपल भेजे गए थे जहां। अस्पताल ने उनके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि की।
रिपोर्ट के अनुसार, इन बुजुर्ग शख्स की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही थी। उनको कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके भी लग चुके थे।
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार, 73 वर्षीय बुजुर्ग 21 दिसंबर को कोरोना नेगटिव हो गए थे। बाद में उनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। 25 दिसंबर को उनके ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उनको पहले से ही डायबिटीज की समस्या थी। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क