आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने दिया जोर का “झटका”

The Hindi Post

नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर सजा निलंबित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

आसाराम जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. कोर्ट ने उन्हें यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और अन्य अपराधों के तहत दोषी ठहराया था. यह बात साल 2018 की है.

आसाराम नाबालिग लड़की से बलात्कार के दोषी है.

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता (आसाराम) को इजाजत दी है कि वह महाराष्ट्र के माधवबाग हार्ट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए एक आवेदन राजस्थान उच्च न्यायालय में दायर कर सकते है.

अदालत ने कहा कि आसाराम के आवेदन पर उच्च न्यायालय कानून के अनुसार विचार करेगा.

इसके अलावा, शीर्ष अदालत ने आसाराम द्वारा अपनी दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली अपील के शीघ्र निपटान पर जोर दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!