संजय सिंह की रिहाई पर उनकी पत्नी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है. वह छह महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे. उन्हें पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान ED ने उनकी (संजय सिंह) जमानत का विरोध नहीं किया.
अब संजय सिंह की मां और पत्नी अनीता सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय सिंह की मां ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत धन्यवाद …. मेरे बेटे की रिहाई हो रही है मुझे बहुत खुशी है.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा बेटा निर्दोष है, ईमानदार है. ये खुशी के आंसू हैं. जितना दुख तब हुआ था जब उसे ले गए थे, उतनी ही खुशी आज हो रही है. वो सच्चा और ईमानदार है.”
मेरा बेटा निर्दोष है। ये ख़ुशी के आंसू हैं। जितना दुख तब हुआ था जब उसे ले गए थे, उतनी ही ख़ुशी आज हो रही है।
वो सच्चा और ईमानदार है।
• AAP MP संजय सिंह जी की माता#SherBaharAaGaya pic.twitter.com/RxAhfXlwB0
— AAP (@AamAadmiParty) April 2, 2024
वही अनीता सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनके तीन भाई अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र सिंह भी जल्द बाहर आएंगे.
अनीता ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. सत्य की जीत हुई है. संजय सिंह के ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद थे. हमारे तीन भाई अरविंद, मनीष और सत्येंद्र भी बाहर आएंगे.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क