संजय सिंह का बड़ा दावा – शराब घोटाले में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व शामिल

Photo: X/AAP

The Hindi Post

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक साजिश के तहत हुई है.

उन्होंने कहा, “दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. जो दिल्ली के लोगों को मुफ़्त शिक्षा-इलाज, मुफ्त बिजली-पानी और महिलाओं को मुफ्त बस सफर देने का काम कर रहे थे. इस शराब घोटाले में BJP का शीर्ष नेतृत्व शामिल है.”

उन्होंने आम आदमी पार्टी के उन आरोपों को दोहराया जिसमें कहा जा रहा है कि ED ने दबाव डालकर कुछ आरोपियों से केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया और फिर उन्हें (बयान देने वालों को) राहत दे दी.

संजय सिंह ने कहा कि मंगुटा रेड्डी और उनके बेटे राघव रेड्डी पर ED ने दबाव डालकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया गया और साजिश के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने यह भी आरोप दोहराया कि शरत रेड्डी पर भी ED ने दबाव डालकर केजरीवाल के खिलाफ बयान लिया.

उन्होंने कहा कि बाद में रेड्डी से भाजपा ने 55 करोड़ रुपए का चंदा लिया. संजय सिंह ने कहा, “असली शराब घोटाले में BJP ने 55 Crore लिया जो देश के सामने हैं. क्या बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की जानकारी के बिना ही 55 Crore इस घोटाले में लिए हैं. ED-CBI ने BJP नेताओं के घर पर कितने छापे मारे? क्या एक्शन लिया?”

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम संजय सिंह की तिहाड़ जेल से रिहाई हुई थी. संजय सिंह छह महीने जेल में रहे.

संजय सिंह ने कहा, “असली बात यह है कि शराब घोटाला भाजपा ने किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसे बयान छिपा लिए गए जो उनके खिलाफ नहीं थे. दबाव डालकर जो बयान दिए गए उन्हें गिरफ्तारी का आधार बनाया गया. मैं इस देश की जनता से कहना चाहता हूं कि आपका मुख्यमंत्री और आपका बेटा सौ फीसदी ईमानदारी से जीवन जीया है. केजरीवाल पर ना पहले कोई दाग था, ना कभी रहेगा. अरविंद केजरीवाल का गुनाह सिर्फ यह है कि वह दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं. उनका गुनाह है महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर देना और अब उन्हें मासिक सहायता देने जा रहे हैं. उनका गुनाह है कि बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!