संजय सिंह, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज सहित 50 AAP के नेता, कार्यकर्ता हिरासत में

File Photo | IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय के पास धरना दे रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह और AAP विधायक सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत पार्टी के करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया. उन्हें फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया है.

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए सीबीआई मुख्यालय के पास धारा 144 लगा दी है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ से पहले AAP कार्यकर्ता, सिसोदिया के घर और सीबीआई मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए थे. इसको देखते हुए, पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे है. उन्हें सूचना मिली थी कि AAP कार्यकर्ता और नेता दिल्ली रोड पर, खासकर सीबीआई मुख्यालय के पास विरोध-प्रदर्शन कर सकते है.

सिसोदिया से फिलहाल पूछताछ जारी है. वह सुबह करीब 11.10 बजे जांच में शामिल होने के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!