आंदोलन से अलग होने वाली खबर पर साक्षी मलिक का बयान आया, कहा – “इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा…”
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आंदोलन में नया मोड़ आ गया है.
पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि साक्षी मलिक प्रदर्शन से पीछे हट गई है. अब साक्षी ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है और ट्वीट करके कहा है कि इन्साफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा.
उन्होंने कहा, “ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए.”
ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के नेतृत्व में पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन चला रहे है. बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए है.
यह सभी पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क