साजिद नाडियावाला ने ‘छिछोरे’ को मिला नेशनल अवार्ड सुशांत को किया समर्पित

Pic Credit:IANS

The Hindi Post

मुंबई | ‘छिछोरे’ को सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म घोषित किया गया। इस अवार्ड को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के मुख्य अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया।

साजिद ने कहा, “एनजीई (नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट) की ओर से, मैं सुशांत सिंह राजपूत को यह बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कार समर्पित करता हूं। हम उनके चले जाने से हुए नुकसान की कभी भरपाई नहीं कर सकते। लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पुरस्कार उनके परिवार और प्रशंसकों और मुझे थोड़ी खुशी देगा। यह बेहद खास फिल्म देने के लिए हम नितेश तिवारी के आभारी हैं।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

‘छिछोरे’ 6 सितंबर, 2019 को रिलीज हुई थी और 14 जून, 2020 को सुशांत की मृत्यु हुई।

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म उन दोस्तों के एक समूह के बारे में है जो कॉलेज में असफल थे और आत्महत्या के खिलाफ एक मजबूत संदेश देते हैं।

‘छिछोरे’ में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे और नवीन पॉलीशेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!