सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय (फाइल इमेज | आईएएनएस)
The Hindi Post
मुंबई | सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे.
रॉय के निधन पर शोक जताते हुए सहारा इंडिया समूह ने एक बयान में कहा, “गहरे दुख के साथ सहारा इंडिया परिवार यह जानकारी दे रहा है कि हमारे ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा, प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष, सहारा इंडिया परिवार का निधन हो गया है.
“सहाराश्री जी एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे, जिनका 14 नवंबर को रात 10.30 बजे, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से उत्पन्न जटिलताओं के साथ लंबी लड़ाई लड़ते हुए कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में गिरावट के चलते 12 नवंबर को उन्हें मुंबई के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था.”
सहारा इंडिया समूह ने कहा, “उनकी क्षति पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगी. सहाराश्री जी उन सभी के लिए मार्गदर्शक शक्ति, मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत थे, जिन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला.”
उन्होंने आगे कहा, “अंतिम संस्कार के संबंध में विवरण उचित समय पर सूचित किया जाएगा.”