भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आईएस के सुसाइड बॉम्बर को रूस ने लिया हिरासत में

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

मॉस्को | रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।

स्पुतनिक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में, एफएसबी ने कहा कि आईएस आतंकवादी भारत के कुलीन नेतृत्व के एक सदस्य के खिलाफ हमले की साजिश रच रहा था।

उन्होंने आगे कहा कि कथित आत्मघाती हमलावर की पहचान मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश के मूल निवासी के रूप में की गई है, जिसने भारत के सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक के खिलाफ खुद को उड़ाकर (सुसाइड बॉम्बर) एक आतंकवादी कार्य करने की योजना बनाई थी।

एफएसबी ने दावा किया कि आतंकवादी को इस साल तुर्की में एक आईएस नेता द्वारा भर्ती किया गया था।

बता दें कि रूस में आईएस प्रतिबंधित है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!