कांग्रेस नेता का विवादित बयान, ‘संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो’; अब दी सफाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राजा पटेरिया

The Hindi Post

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने मध्य प्रदेश के पन्ना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिससे बवाल खड़ा हो गया है.

राजा पटेरिया रविवार को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उनके संबोधन का वीडियो बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वायरल वीडियो के अनुसार इसमें राजा पटेरिया कह रहे हैं कि “मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो.”

यह कह कर वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए है. अब जब इस पर विवाद बढ़ा है तो उन्होंने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि “मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है. फ्लो में हो जाता है”.

इस मामले में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!