भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा समेत तीन प्लेयर बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे तीसरा वनडे

Photo: BCCI

The Hindi Post

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वो सीरीज से बाहर हो गए है. साथ ही तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी बाहर हो गए है. तीनों चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. यह जानकारी कोच राहुल द्रविड़ ने दी.

द्रविड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रोहित एक विशेषज्ञ से अपनी चोट पर परामर्श लेने के लिए वापस मुंबई जाएंगे. गहन विश्लेषण के बाद ही यह तय होगा कि क्या रोहित बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में भाग ले सकेंगे की नहीं.

सीरीज का तीसरा वनडे 10 नवंबर को चटगांव (बांग्लादेश) में खेला जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!