रिलायंस ज्वेलरी स्टोर में दिनदहाड़े पड़ी डकैती, बदमाश 20 करोड़ के जेवरात लूट ले गए, पूरी घटना CCTV में कैद

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को राजपुर रोड (शहर के बीचोंबीच) स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती पड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाश 20 करोड़ के जेवरात लूट ले गए. जिस इलाके में यह वारदात हुई है वहां से कुछ ही दूरी पर सचिवालय और राज्य का पुलिस मुख्यालय भी है. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून पहुंची हुई थी. इसी बीच इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया. इससे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए.

इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक के बाद एक चार बदमाश शोरूम के अंदर घुसते हैं. सभी अपने मुंह ढके होते हैं. तीन बदमाश शोरूम के भीतर चले जाते हैं तो वही एक बदमाश गार्ड के पास रुक जाता है. अन्य बदमाश बाहर रहते हैं.

जो बदमाश गार्ड के पास रुक गया था उसने उससे कहा कि ‘चुपचाप रहो, जुबान खोली तो खोपड़ी खोल दूंगा’. इससे शोरूम के सारे कर्मचारी दहशत में आ गए थे मानों उनका खून जम गया. इसके बाद बदमाशों ने लूटपाट शुरु कर दी. बदमाशों ने लगभग आधे घंटे तक लूटपाट की. उन्हें किसी का डर नहीं था. शायद उन्हें मालूम था कि पुलिस आज VVIP कार्यक्रम में बिजी हैं.

गार्ड ने बताया कि डकैती करने आए बदमाश एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे बल्कि इशारों में अपना काम कर रहे थे.

कर्मचारियों के मुताबिक शोरूम सुबह सवा दस बजे खुला था. शोरूम के 11 कर्मचारी ग्राहकों के पहुंचने से पहले गहने व्यवस्थित कर रहे थे. सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर नकाब पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर घुस आए. उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड हयात सिंह को अंदर खींचा. इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और सबके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. इसके बाद उन्होंने कुछ कर्मचारियों के हाथ प्लास्टिक की तार से बांध दिए. किसी भी कर्मचारी की विरोध करने की हिम्मत नहीं पड़ी.

बदमाश यही पर नहीं रुके. उन्होंने कर्मचारियों को शोरूम के पैंट्री रूम (किचन) में बंद कर दिया. कुछ महिला कर्मियों को डरा-धमकाकर डिस्प्ले बोर्ड में सजे गहनों को निकलवाकर बैग में भरवाया. बैग में जेवरात भरने का सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक कि बैग पूरी तरह से नहीं भर गया.

ये सब आधे घंटे तक चला. इसके बाद बदमाश वहां से निकले. जाते समय वो शोरूम के स्टाफ को बोल गए कि किसी को सूचना मत देना नहीं तो अच्छा नहीं होगा. बदमाशों के भाग निकलने के बाद, एक महिला कर्मचारी ने रसोई का दरवाजा खोला और अपने साथियों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई. फिलहाल देहरादून पुलिस पूरी शिद्दत से इस मामले की पड़ताल में लगी हुई हैं. उम्मीद हैं कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!