अमरनाथ गुफा तक बनाई गई सड़क.. बीआरओ ने किया ये महत्वपूर्ण कार्य, महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने जताया विरोध

The Hindi Post

रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेश यानि BRO ने अमरनाथ धाम तक जाने वाले पर्वतीय मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया हैं. अमरनाथ गुफा मंदिर को पहली बार वाहन योग्य सड़क मार्ग से सुलभ बनाया गया है. आने वाले समय में पवित्र गुफा तक वाहन पहुंच सकेंगे.

बीते 2 नवंबर को BRO अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचा. इसका एक वीडियो भी BRO ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया हैं.

बता दे कि यह पहला मौका है जब अमरनाथ गुफा तक गाड़ियां पहुंच सकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवित्र अमरनाथ गुफा तक सड़क को चौड़ा करने का काम पूरा कर लिया गया है.

इसी के साथ, अमरनाथ यात्रा के लिए बनाया गया ये मार्ग और बीआरओ भी विवादों में आ गया है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने इस रोड चौड़ीकरण का विरोध किया है, साथ ही इसे प्रकृति के खिलाफ बताया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर को पहली बार वाहन योग्य सड़क मार्ग से सुलभ बनाया गया है. जिसका पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आलोचना करते हुए इसे “तबाही” और हिंदुओं के खिलाफ “सबसे बड़ा अपराध” पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता मोहित भान ने लिखा, “हिंदू धर्म के खिलाफ ये बड़ा अपराध है. इस धर्म में हम अपने आप को प्रकृति में समाहित कर देते हैं, यही वजह है कि हमारे पवित्र स्थल हिमालय की गोद में हैं. राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्पॉट में बदलना निंदनीय है. हमने भगवान का प्रकोप जोशीमठ, केदारनाथ में देखा है और फिर भी इससे कुछ नही सीख रहें हैं और कश्मीर में तबाही को न्योता दे रहें हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!