रिटायर्ड IAS अधिकारी से बस में कंडक्टर ने की मारपीट, बरसाए थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में लो फ्लोर बस में रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट करने वाले कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. बस में बुजुर्ग रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, बस में किराए को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद जेसीटीएसएल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट करने वाले परिचालक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, जयपुर में लो-फ्लोर बस में बस कंडक्टर और एक बुजुर्ग के बीच किराए को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बिगड़ गई कि मारपीट तक नौबत आ गई. इसके बाद कंडक्टर ने बुजुर्ग से मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ. जिस बुजुर्ग के साथ बस में कंडक्टर द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. वह रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना हैं.
बस मारपीट का वीडियो वायरल होने पर राजस्थान पुलिस ने संज्ञान लिया और कानोता थाने में मामला दर्ज कर लिया. जांच में सामने आया कि विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे.
Jaipur, Rajasthan
75 years old Retired IAS Officer RL Meena Vs Bus Conductor
Reason of Dispute: Rs. 10 extra fare.pic.twitter.com/Bc2ablqpx2— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 12, 2025
इस पर पैसे रिटायर्ड IAS ने पैसे नहीं देने की बात कही. और बहस होने लगी, जो मारपीट तक पहुंच गई. वायरल वीडियो में पहले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच पैसों को लेकर बहस हो रही है. कुछ ही देर में दोनों के बीच हाथापाई हो गई.
रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट की शिकायत मिलने पर जेसीटीएसएल (जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड) ने भी संज्ञान लिया. रविवार को जेसीटीएसएल ने कार्रवाई करते हुए बस में मारपीट और वरिष्ठ नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले परिचालक घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया.