7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए, INDIA ब्लॉक जीती 10 सीटें

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनके परिणाम घोषित करे दिए गए है.

उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया गठबंधन ने जीत ली है जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है.

उपचुनाव में कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल किया है. ममता की पार्टी ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया है. तृणमूल कांग्रेस ने सभी चार सीटें जीत ली है. जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीट जीती है. उधर, पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है.

बता दे कि मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला विधानसभा सीट पर, हिमाचल की हमीरपुर, देहरा और नलगढ़ सीट पर, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर और तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने 4, TMC ने 4, BJP ने 2 और AAP, DMK और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती है.

TMC ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया है, वही कांग्रेस ने उत्तराखंड ने क्लीन स्वीप कर दिया है. यहां दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. दोनों सीट कांग्रेस ने जीत ली हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को मात दी है. जबकी बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को 5095 वोटों से हरा दिया है.

पिछले महीने लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. तब राज्य की पांच सीटों में से कांग्रेस एक भी नहीं जीत पाई थी. पांचों लोक सभा सीटें पर बीजेपी जीती थी. अब इस महीने हुए विधान सभा के उपचुनावों में बीजेपी का खाता नहीं खुला है. दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!