6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के नतीजे आए सामने, समाजवादी पार्टी ने जीती घोसी विधानसभा सीट, बीजेपी के दारा सिंह चौहान हारे

फोटो: हिंदी पोस्ट (फाइल फोटो)

The Hindi Post

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इनमें सबसे चर्चित यूपी की घोसी विधानसभा सीट है. यहां से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह जीत गए है. उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया है. सुधाकर सिंह ने 42,759 वोटों के अंतर से घोसी सीट जीत ली है.

दरअसल, 5 सितंबर को पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. इन सभी सीटों के नतीजे आज 08 सितंबर को सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में घोसी का उपचुनाव सबसे ज्यादा चर्चा में था. मऊ जिले की घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव था, जिसमें समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट आगे चल रहे है. इस सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था. यहां से दारा सिंह चौहान के सपा से बीजेपी में जाने पर ये सीट खाली हुई थी.

उत्तराखंड

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर कुल 11,8311 वोटर हैं. उपचुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा से पार्वती दास, कांग्रेस से बसन्त कुमार, यूकेडी से अर्जुन देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भागवत कोहली व एसपी से भगवती प्रसाद मैदान में थे. बीजेपी विधायक चंदन राम दास के इस साल अप्रैल में हुए निधन के बाद उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर बीजेपी की पार्वती दास जीती है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोटों से हराया है.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी उपचुनाव में बीजेपी और टीएमसी-कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की अग्निपरीक्षा थी. जिसमें गठबंधन ने जीत दर्ज की है. बीजेपी विधायक बिष्णु पद राय की मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी. यहां चुनाव में त्रिकोणीय मुक़ाबले में टीएमसी के निर्मल चन्द्र राय ने कड़े मुक़ाबले में बीजेपी की तापसी राय को 4309 वोटों के अंतर से हरा दिया.

त्रिपुरा

त्रिपुरा में सिपाहीजला जिले की धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. त्रिपुरा उपचुनाव में सीपीएम और बीजेपी के बीच आमने-सामने की टक्कर थी. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने सीपीएम को बढ़त देते हुए दोनों सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. धनपुर में भाजपा के बिंदू देबनाथ और सीपीएम के कौशिक चंद्र के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही थी. वहीं बोक्सानगर सीट पर बीजेपी ने तफज्जल हुसैन को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला सीपीएम के मिजान हुसैन से था. बोक्सानगर से सीपीएम विधायक सैमसन हक के जुलाई में निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी.

केरल 

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन, सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिन लाल के बीच मुकाबला था. यहां यूडीएफ के चांडी ओमान ने जीत दर्ज की है. चांडी ओमान ने 37 हजार से ज्यादा वोटों से यह सीट जीती है. लिगिन तीसरे स्थान पर रहे है. ये सीट ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई थी.

झारखंड

गिरिडीह जिले के डुमरी सीट पर उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया है. इस सीट पर INDIA गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी ने NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया है. बेबी देवी 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीती है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!