रैली-रोड शो पर चुनाव आयोग ने पाबंदी 22 जनवरी तक बढ़ाई

0
308
फोटो क्रेडिट: आईएएनएस
The Hindi Post

कोरोना की बेलगाम रफ्तार को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर लगी पाबंदियों को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहली यह पाबंदी 15 जनवरी तक थी।

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सियासी पार्टियां और उनके प्रत्याशी डिजिटल माध्यम के सहारे ही अपना चुनाव प्रचार करेंगी। रोड शो और रैली पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

चुनाव आयोग 22 जनवरी को एक बार फिर से अपने इस फैसले की समीक्षा करेगा। राजनीतिक दलों को आदेश दिया गया है कि वह कोविड गाइडलाइन्स का पालन करें। वही आयोग राजनीतिक दलों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर भी नज़र रखेगा।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post