जाने-माने अभिनेता सड़क पर मृत मिले, लोग रह गए हैरान

The Hindi Post

तमिल फिल्मों के अभिनेता – मोहन मदुरै शहर (तमिलनाडु) के थिरुपरनकुंद्रम इलाके की एक सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वो 60 वर्ष के थे.

मोहन को 1989 में आई फिल्म ‘अप्पोर्वा सगोधरंगल’ में सुपरस्टार कमल हासन के बेस्‍ट फ्रेंड की भूमिका निभाने को मिली थी. इसी फिल्म के बाद उनको प्रसिद्धि मिली थी.

इस फिल्म को सभी प्रमुख भाषाओं में डब किया गया था और उनको खूब सराहना मिली थी. एक हास्य अभिनेता के रूप में उन्होंने अच्छा नाम कमाया और फिल्मों में सहायक भूमिकाएँ भी निभाई.

मोहन इन दिनों आर्थिक तंगी के हालात से जूझ रहे थे.

जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, गत 31 जुलाई को स्थानीय लोगों ने अभिनेता मोहन को सड़क पर मृत पड़ा देखा था. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. शव इस हालात में था कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी.

सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी का 10 साल पहले निधन हो गया था और तब से उन्होंने आजीविका के लिए सड़कों पर भीख मांगनी शुरू कर दी थी. वो कथित तौर पर भीख मांग कर गुजरा करते थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!