सिर पर लाल टोपी, गले में लाल गमछा, हाथों में संविधान की कॉपी, कुछ इस अंदाज में लोक सभा पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद
लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले सत्र का सोमवार को पहला दिन था. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी सांसदों ने सदस्यता की शपथ ली.
लोक सभा के इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद भी संसद पहुंचे. पर उनका अंदाज कुछ अलग था. वे सभी सिर पर लाल टोपी और गले में लाल गमछा डाले हुए थे. समाजवादी पार्टी के सभी 37 सांसदों ने संविधान की एक प्रति पकड़ी हुई थी.
इस दौरान, वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने समाजवादी पार्टी के सांसदों की तस्वीरें खींची. सभी सांसदों के चेहरे पर मुस्कान थी.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम संविधान लेकर इसलिए चल रहे हैं ताकि संदेश दिया जा सके कि संविधान को आंच नहीं आ सकती, जिसकी कोशिश में सत्तापक्ष जुटा है.
सबसे खास बात यह थी कि अखिलेश यादव फैजाबाद से जीतकर आए अवधेश प्रसाद के साथ दिखे. वह उनका हाथ पकड़े हुए थे. फैजाबाद लोक सभा सीट के अंतर्गत की अयोध्या आता है. यहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद चुनाव जीते है.
जब मीडियाकर्मी समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों की तस्वीरें खींच रहे थे उस समय अखिलेश यादव हाथ पकड़कर अवधेश प्रसाद को आगे की पंक्ति में लेकर आए. फिर उनका मीडिया से भी परिचय कराया. रामगोपाल यादव, डिंपल यादव भी वहां मौजूद थे.
अखिलेश यादव द्वारा बार-बार अवधेश प्रसाद को आगे किए जाने के मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल अवधेश प्रसाद दलित समाज से आते हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह आगे की पंक्ति में लाना और महत्व देना एक संदेश की कोशिश है कि सपा दलितों को भी साथ लेकर चलती है.
ऐसा करके अखिलेश यादव भाजपा को यह याद दिलाना चाहते है कि यूपी की फैजाबाद सीट इस बार समाजवादी पार्टी जीती है. फैजाबाद के अंतर्गत ही अयोध्या आता है जहाँ भव्य राम मंदिर बना है. दरअसल, अखिलेश यादव, बीजेपी को संदेश देना चाहते है और शायद ऐसा करने में वह सफल भी रहे होंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क