RBI को आया धमकी भरा मेल, विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली में स्कूलों को मिली धमकी के बाद आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक महीने में यह दूसरी बार है जब आरबीआई को धमकी मिली है.

आरबीआई के आधिकारिक ईमेल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. यह मैसेज रूसी भाषा में है. इसमें आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

19 नवंबर को ही आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर फोन आया था. इसमें भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस दौरान फोन करने वाले ने खुद को “लश्कर ए तैयबा का सीईओ” बताया था.

बता दें कि देशभर के कई सरकारी प्रतिष्ठानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली के छह निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस संबंध में स्कूल को ईमेल आया.. दिल्ली पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की. धमकी मिलने के बाद जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है वहां बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है.

स्कूलों को भेजे ईमेल में कहा गया है, “हम आपको यह सूचित कर रहे हैं कि आपके स्कूल परिसर में विस्फोटक सामग्री लगाईं जा चुकी हैं. हमें बहुत ही अच्छे से पता है कि आप अपने स्कूल में प्रवेश करने वाले बच्चों के बैग की जांच नहीं करते हैं.”

ई-मेल में आगे कहा गया है, ” विस्फोटक स्कूल सहित आसपास के लोगों को नुकसान पहुंचाने की पर्याप्त क्षमता रखता है. इसके अलावा, हमें यह जानकारी मिली है कि आज से 14 दिसंबर तक यानि आज और कल – पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) और खेल दिवस पर मार्च भी होने वाला है.”

धमकी में आगे कहा गया है, “13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024, को आपके स्कूल में बम धमाके हो सकते हैं. 14 दिसंबर को टीचर-पैरेंट्स मीटिंग है और इस दिन बम विस्फोट से बड़ा फायदा है. बम धमाका 13 दिसंबर को किया जाएगा या 14 दिसंबर को यह बात गोपनीय है. लेकिन, यह निश्चित है कि बम लगाए गए है.”

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!