UP पुलिस ने कोर्ट में बताया, चूहे खा गए 581 किलो गांजा, अदालत ने कहा – सबूत दे
मथुरा | उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि शेरगढ़ और हाईवे पुलिस स्टेशनों के वेयरहाउस में रखी लगभग 581 किलोग्राम मारिजुआना (गांजा) को चूहों ने खा लिया है.
इस रिपोर्ट को अदालत के आदेश के बाद प्रस्तुत किया गया. कोर्ट ने आदेश दिया था कि जो गांजा पुलिस अधिकारियों ने बरामद किया उसे (कोर्ट के समक्ष) प्रस्तुत किया जाए.
करीब 386 किलो गांजा शेरगढ़ थाने में जबकि करीब 195 किलो हाईवे थाने में रखा हुआ था.
रिपोर्ट के जवाब में, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने अधिकारियों को 26 नवंबर तक सबूत पेश करने को कहा था.
बताया जा रहा है कि गांजा करीब 60 लाख रुपये का था.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि थाने में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां रखे सामान को चूहों से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि बाकी बचे गांजे को अधिकारियों द्वारा नष्ट कर दिया गया.
सरकारी वकील ने कहा, “आकार में छोटे होने के कारण चूहों को पुलिस का कोई डर नहीं है और न ही पुलिस अधिकारियों को समस्या सुलझाने में विशेषज्ञ माना जा सकता है”
अदालत ने 18 नवंबर के अपने आदेश में एसएसपी मथुरा को चूहों की समस्या से निदान दिलाने और सबूत देने का आदेश दिया था कि चूहों ने ही वास्तव में 581 किलोग्राम मारिजुआना का सेवन किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क