रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज और उनके परिवार को अमेरिका ने नहीं दिया वीजा

मूर्तिकार अरुण योगीराज (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

मैसूर | प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है. अरुण योगीराज वही मूर्तिकार है जिन्होंने राम मंदिर (अयोध्या) में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाई थी. चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने अरुण योगीराज को वीजा देने से इनकार कर दिया है.

यह भी जानकारी सामने आई है कि अरुण के परिवार के सदस्यों को भी वीजा देने से मना कर दिया गया है.

अक्का फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए अरुण योगिराज को अमेरिका जाना है. इसके लिए उन्होंने वीजा के लिए आवेदन किया था. वह अमेरिका की 20 दिवसीय यात्रा पर जाने वाले थे.

अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने वीजा देने से इनकार करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अरुण योगीराज ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं.

मीडिया से बात करते हुए योगीराज ने कहा कि उन्हें अमेरिका में अक्का फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.

उन्होंने कहा, “मैंने निमंत्रण कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा कराए थे. मेरा परिवार वीजा लेने के लिए तय समय पर चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पहुंचे थे. वहां हमे पता चला कि मुझे और मेरे परिवार को वीजा देने से मना कर दिया गया है.”

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका जाने के लिए वीजा हासिल करना इतना मुश्किल होगा. मेरे बच्चे उत्साहित थे क्योंकि मैंने उन्हें इस यात्रा पर साथ ले जाने का वादा किया था. वे निराश है. मैं इस साल फिर से वीजा के लिए आवेदन नहीं करूंगा… मैं अगले साल इस पर विचार करूंगा. अगर वीजा मिल जाता है तो मुझे अमेरिका की कला और वास्तुकला का अनुभव करने और कई कलाकारों से मिलने का अवसर मिलता. व्यक्तिगत रूप से, मैं इस घटनाक्रम से बहुत निराश नहीं हूं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!