योजना भवन की बंद अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकद और एक किलो सोना बरामद

सांकेतिक तस्वीर (ट्विटर)

The Hindi Post

जयपुर | जयपुर (राजस्थान) स्थित योजना भवन की बंद अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और एक किलो सोना मिला है. पुलिस ने नकदी और सोना जब्त कर लिया है.

योजना भवन के सात कर्मचारियों को इस अपराध के सिलसिले में हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस में 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोट मिले है.

योजना भवन में आयकर, जन आधार आदि विभागों के ऑफिस है.

इस मामले की जानकारी मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी है.

शुक्रवार रात 11 बजे मुख्य सचिव, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के अनुसार, “नकदी और सोना दो बंद अलमारियों में मिला है.”

चाबी नहीं मिलने के कारण अलमारियों के ताले तोड़ने पड़े. जहां एक अलमारी में कुछ फाइलें मिलीं, वहीं दूसरी में नोटों से भरा ट्रॉली-सूटकेस मिला. इसके बाद कर्मचारियों ने अशोक नगर थाने को सूचना दी.

थानाध्यक्ष व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच-पड़ताल की और नोटों को जब्त कर लिया.

2.31 करोड़ रुपये नकद के साथ ही एक किलो सोने के बिस्कुट भी बरामद हुए है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!