SI पेपर लीक मामले में 14 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, गिरफ्तार लोगों में डीएसपी का बेटा भी शामिल

सांकेतिक तस्वीर वाया आईएएनएस

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान पुलिस ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 14 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है. इनमें राजस्थान पुलिस के डीएसपी का एक बेटा भी शामिल है.

एडीजीपी (एसओजी) वीके सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, ”नागौर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ओमप्रकाश गोदारा का बेटा उन 14 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों में से एक है, जिन्हें एसआई परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है.”

उन्होंने कहा, “हां, यह पुष्टि हो गई है कि नागौर डीएसपी का बेटा गिरफ्तार हुए लोगों में से एक है. सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है. जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.”

राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को 14 ट्रेनी उप-निरीक्षकों (सब-इंस्पेक्टरों) को गिरफ्तार किया था. इससे पहले सोमवार को इन लोगों को राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा घोटाले में हिरासत में लिया गया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ”गिरफ्तार ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर करणपाल गोदारा ने 22वीं रैंक हासिल की थी. करणपाल के पिता बेटे की गिरफ्तारी के दिन से ही छुट्टी पर हैं.”

एसओजी ने खुलासा किया है कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर जयपुर में शांति नगर हसनपुरा स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से लीक हुआ था.

एडीजीपी वीके सिंह ने कहा कि स्कूल के जिस कमरे में पेपर रखे जाने थे, वहां पेपर लीक गिरोह का एक सदस्य पहले से ही छिपा हुआ था. पेपर रखने के बाद कमरा सील कर दिया गया था. तभी गिरोह के सदस्य ने पैकेट से पेपर निकाले और उनकी फोटो खींचकर गिरोह के सरगना को भेज दी थी.

एसओजी की जांच में स्कूल प्रिंसिपल राजेश खंडेलवाल की भूमिका भी सामने आई है. एडीजीपी वीके सिंह ने आगे कहा कि पेपर लीक सरगना बीते कुछ वर्षों से राजेश खंडेलवाल के संपर्क में थे. उन्होंने कथित तौर पर पेपर माफिया को उस कमरे के अंदर छिपा दिया था जहां प्रश्न पत्र रखे गए थे.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!