जीएसटी परिषद की बैठक हुई, लिए गए कई बड़े फैसले, रेलवे टिकट…

मीडिया को संबोधित करती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में बड़े फैसले लिए गए. इसमें रेलवे द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने का फैसला किया गया.

जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे टिकट की खरीद पर GST नहीं लगेगी. इसी तरह वेटिंग रूम तथा क्लॉक रूम के शुल्क में भी GST शामिल नहीं होगा.

यह भी फैसला लिया गया कि बैटरी से चलने वाले वाहनों पर GST नहीं लगेगी.

GST परिषद ने शैक्षणिक संस्थानों के बाहर स्थित (छात्रों के लिए) छात्रावासों के शुल्क पर भी GST से छूट देने का फैसला किया गया है. हालांकि, इसमें एक शर्त है. शर्त है कि शुल्क की ऊपरी सीमा 20,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह होगी और छात्र को छात्रावास में लगातार 90 दिनों तक रहना होगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह शर्त होटलों को इस छूट का लाभ उठाने से रोकने के लिए रखी गई है. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक संस्थानों के भीतर स्थित छात्रावासों को पहले से ही GST के दायरे से बाहर है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!