छुट्टी न मिलने पर रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन से कट कर जान दी, मृत्यु पूर्व दिए गए उसके बयान का वीडियो वायरल

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

कानपुर से एक विचलित करने वाली खबर सामने आई है. नगर के पनकी रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे कर्मचारी ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. वह पनकी रेलवे स्टेशन पर तैनात था. इस कथित सुसाइड की घटना का विचलित कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होने से हड़कंप मच गया है. जब कुछ रेलवे कर्मचारी घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे तो देखा कि इस रेलवे कर्मचारी की साँसे चल रही थी.

यह रेलवे कर्मचारी साले की शादी में न जा पाने से परेशान था. ट्रेन आने पर यह उसके आगे कूद गया जिससे इसका सिर और नीचे का आधा शरीर कट कर अलग हो गए. आधा शरीर कटने के बाद भी वह कुछ देर तक बातचीत करने की स्थिति में रहा. उसकी आँखों से आंसू निकल रहे थे. थोड़ी देर बाद उसकी आँखे बंद हो गई और वह काल के गाल में समा गया.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस वीडियो में कुछ लोग उससे सुसाइड करने का कारण पूछ रहे है. वह घायल अवस्था में बताता है कि उसको छुट्टी नहीं मिली और उसको साले की शादी में जाना था.

घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को दी गई है. जानकारी मिलने पर घर पर कोहराम मच गया. अब पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.

मृतक का नाम रमेश यादव था. वह रेलवे कॉलोनी तेजाब मिल कॉलोनी का रहने वाला था. रमेश के परिवार में उसकी पत्नी और एक बेटा है. रमेश के साले का मंगलवार को तिलक समारोह है. शादी 19 फरवरी को है. छुट्टी न मिलने की वजह से वह परेशान था.

रेलवे ने भी मामले में जाँच के आदेश दे दिए है.

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!