राहुल गांधी की तबीयत हुई खराब, चुनावी दौरा रद्द

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सतना (मध्य प्रदेश) दौरा अचानक रद्द हो गया है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस बात की जानकारी X पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. अब राहुल गांधी की जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रचार का जिम्मा संभालेंगे.
राहुल सतना में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे.
जीतू पटवारी ने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, ”जननायक राहुल गांधी जी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय खड़गे जी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया.”
• जननायक आदरणीय राहुल गांधी जी अस्वस्थ होने के कारण आज #सतना नहीं आ पा रहे हैं! ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय खरगे जी से #Satna जाने के लिए अनुरोध किया!
• मध्यप्रदेश की जनता के प्रति गहरा सम्मान भाव रखने वाले @kharge जी ने तुरंत सतना में…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 21, 2024
पटवारी ने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश की जनता के प्रति गहरा सम्मान भाव रखने वाले खड़गे जी ने तुरंत सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा जी के समर्थन में होने वाली सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली. उन्होंने कहा कि राहुल जी शीघ्र ही नए कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क