राहुल गांधी की तबीयत हुई खराब, चुनावी दौरा रद्द

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सतना (मध्य प्रदेश) दौरा अचानक रद्द हो गया है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस बात की जानकारी X पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. अब राहुल गांधी की जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रचार का जिम्मा संभालेंगे.

राहुल सतना में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे.

जीतू पटवारी ने X हैंडल पर पोस्‍ट करते हुए कहा, ”जननायक राहुल गांधी जी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय खड़गे जी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया.”

पटवारी ने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश की जनता के प्रति गहरा सम्मान भाव रखने वाले खड़गे जी ने तुरंत सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा जी के समर्थन में होने वाली सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली. उन्‍होंने कहा कि राहुल जी शीघ्र ही नए कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464