स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पीछे की सीट पर बैठे थे राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा- “पांचवी लाइन में बैठाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी …..”
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष (लोक सभा में) राहुल गांधी को पांचवीं पंक्ति में बिठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा दिखाई है.
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी को पांचवीं लाइन में बिठाने से उन्हें (राहुल गांधी) कोई फर्क नहीं पड़ता है पर ऐसा करके प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी छोटी सोच दिखाई है.
सुप्रिया ने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा दिखा दी है.
उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष की रैंक कैबिनेट मंत्री की होती है.. पहली लाइन में सारे कैबिनेट मंत्री बैठे हुए थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सीट पांचवी लाइन में थी.”
देखे वीडियो –
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पांचवी लाइन में बैठाकर नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा दिखाई है।
लेकिन इससे जननायक को फर्क नहीं पड़ता।
वैसे भी… छोटे मन के लोगों से बड़ी चीज़ों की उम्मीद करना बेमानी है।
pic.twitter.com/RAH2UXsF20— Congress (@INCIndia) August 15, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क