राहुल गांधी ने ली लोकसभा में शपथ, लगे ये नारे
नई दिल्ली | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार शाम लोकसभा में बतौर संसद सदस्य शपथ ली. शपथ लेते समय राहुल गांधी के हाथ में संविधान की प्रति थी. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की और ‘भारत जोड़ो’ के नारे लगाए.
उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली और इस दौरान संविधान की प्रति भी दिखाई. शपथ लेने के उपरांत राहुल गांधी ने ‘जय हिंद, जय संविधान’ कहा.
राहुल गांधी के शपथ लेने के दौरान कांग्रेस सांसदों ने टेबल थपथपाकर उनका स्वागत किया. राहुल गांधी के बाद अमेठी से सांसद चुने गए कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने लोकसभा में संसद सदस्य की शपथ ली. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली.
राहुल और किशोरी लाल शर्मा के शपथ लेने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत खुशी हुई, राहुल को शपथ लेते हुए देखकर अच्छा लगा. किशोरी लाल शर्मा और इमरान ने भी शपथ ली. यह देखकर मुझे प्रसन्नता हुई.
इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस के कई सांसदों ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ ली थी. अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली. रकीबुल हुसैन जो कि असम की धुबरी से चुने गए हैं, उन्होंने भी लोकसभा सदस्य की शपथ लेते समय हाथ में संविधान की प्रति रखी. इसी तरह झारखंड की लोहरदगा सीट से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने भी हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली.
What a goosebumps moment. The Constitution won. And #RahulGandhi shook hands with the usher (watch & ward ?) too. The INDIA side roars. pic.twitter.com/15VRPE5PBK
— Suby #ReleaseSanjivBhatt (@Subytweets) June 25, 2024
गौरतलब है कि इस बार राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वह दोनों ही सीटों से चुनाव जीते हैं. उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी है.
यह 18वीं लोकसभा का पहला सत्र है. पहले ही सत्र में सरकार व विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति भी बनी हुई है. अध्यक्ष पद को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच यह दूरियां स्पष्ट हो गई हैं.
विपक्ष का कहना है कि वह लोकसभा अध्यक्ष पद पर सरकार का समर्थन करने को तैयार थे, लेकिन सरकार बदले में उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दे. ऐसा न होने पर अब विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके लिए कांग्रेस सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है.
राहुल गांधी के मुताबिक विपक्ष, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्ता पक्ष का समर्थन करने को राजी था. उन्होंने कहा कि हमने सभी लोगों से बात की. पूरे विपक्ष ने कहा कि हम लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को समर्थन करेंगे, लेकिन शर्त यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए. यह परंपरा रही है और पहले की सरकारों में ऐसा हुआ है.
IANS