राहुल गांधी आरोप सत्यापित करें नहीं तो होगी कार्रवाई : संसदीय कार्य मंत्री
नई दिल्ली | लोक सभा सचिवालय द्वारा विशेषाधिकार हनन के मामले में राहुल गांधी को भेजे गए नोटिस पर की जा रही आलोचना पर पलटवार करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि इस बार अनाप-शनाप और बेबुनियाद आरोप लगाने के मामले पर राहुल गांधी पर कार्रवाई जरूर होगी.
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए जोशी ने कहा कि राहुल गांधी अनाप-शनाप और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और उन आरोपों को सत्यापित (साबित) भी नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब देश की जनता के प्रति जवाबदेही हैं.
विशेषाधिकार हनन के मामले में काईवाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार कार्रवाई होगी.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्या आरोप लगाए थे?
आपको बता दें कि, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में 7 फरवरी को बोलते हुए राहुल गांधी ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के अरबपति गौतम अडानी के साथ संबंध हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सत्ता में आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में अचानक वृद्धि की ओर इशारा करते हुए अडानी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों पर सवाल उठाया था. सरकार और भाजपा सांसदों की लगातार मांग के बावजूद उन्होंने उन आरोपों को सत्यापित नहीं किया है.
इसके बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया था. इन दोनों नोटिस पर निर्धारित संसदीय परंपरा और नियमों के अनुसार लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक जवाब देने को कहा है.
आईएएनएस