Apple के फोन हैक मैसेज पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, कहा – “मेरा फोन ….”
विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार के गृह मंत्रालय पर उनके फोन को हैक करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा, “मेरा फोन ले जाओ, मैं दे देता हूं अपना फोन, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन हम नहीं झुकेंगे, हम लड़ते रहेंगे.”
राहुल ने कहा, “जैसे ही हम अडानी जी का मुद्दा उठाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, स्नूपिंग, सीबीआई सभी एकसाथ आ जाते हैं. मैं पहले सोचता था कि पीएम मोदी नंबर एक पर हैं और अडानी दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर है अमित शाह. पर एक्चुअली ये गलत है. पहले नंबर पर है अडानी, दूसरे नंबर पर प्राइम मिनिस्टर ओर नंबर तीन पर है अमित शाह. अब हमे हिंदुस्तान की पॉलिटिक्स समझ आ गई है और अडानी जी बच के नहीं निकल सकते. इसलिए ये सब हो रहा है. यह ध्यान भटकाने वाली राजनीति है.”
राहुल ने आगे कहा, “Apple की ओर से जो अलर्ट आया है वो मेरे ऑफिस को भी मिला है. केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सुप्रिया, प्रियंका चतुर्वेदी, राघव चड्ढा, टीएस सिंहदेव, महुआ मोइत्रा ये सभी किसी न किसी तरीके से इस मामलों में इन्वॉल्व हैं.”
LIVE: Media Interaction | AICC HQ, New Delhi https://t.co/OgZmhUA5WB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क