नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी बात कही.

राहुल ने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!