हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से मिले राहुल गांधी

The Hindi Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस पहुंच कर रेप पीड़िता के परिवार से परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने X पर एक लंबा पोस्ट लिखा.

इसमें उन्होंने लिखा, “पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है. उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा है. वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं – उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है.”

उन्होंने आगे लिखा, “भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं. न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है. पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है. दूसरी तरफ आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं. लेकिन हम इस परिवार को यूं ही इनके हाल पर रहने को मजबूर नहीं होने देंगे. इन्हें न्याय दिलाने के लिए हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.”

बता दें कि हाथरस की रेप पीड़िता के परिवार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर दावा किया था कि योगी सरकार द्वारा किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं. यह पत्र राहुल गांधी के नाम 2 जुलाई को लिखा गया था. इसके बाद राहुल ने परिवार से मिलने का फैसला किया क्योंकि परिवार ने उनसे मदद मांगी थी.

राहुल गांधी को लिखे पत्र में पीड़िता के परिवार ने कहा था, “सरकार ने किए हुए वादे पूरे नहीं किए. न घर मिला और न ही नौकरी दी गई. चार साल से हम जेल जैसी स्थिति में रह रहे हैं. घर के चारों तरफ पुलिस बैठी है, कहीं जाते हैं तो पुलिस जाती है. पुलिस नौकरी नहीं करने दे रही. अपराधी खुले में घूम रहे हैं, लेकिन हम घर में 4 साल से जेल जैसी स्तिथि में रह रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!