राहुल गांधी का हुआ मेकओवर, नए लुक में नजर आए

The Hindi Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए ब्रिटेन पहुंच गए है. इस दौरान राहुल गांधी एक नए लुक में नजर आए. वो अब बढ़ी हुई दाढ़ी और मूछ में नजर नहीं आ रहे. उन्होंने अपनी दाढ़ी को ट्रिम कर लिया है. साथ ही उन्होंने बाल भी कटवा लिए है. राहुल सूट और टाई पहने हुए दिख रहे है. उनके नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Photo: Congress
Photo: Congress
Photo: Twitter@rohithkannan
Photo: Twitter@rohithkannan

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, राहुल गांधी को बढ़ी हुई दाढ़ी और मूछ में देखा गया था. यह दाढ़ी और मूछ उनकी पहचान बन गई थी. सितंबर 2022 में राहुल क्लीन लुक में थे. यह वो समय था जब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई थी. 30 जनवरी को जब भारत जोड़ो यात्रा (3570 किलोमीटर लंबी यात्रा) का समापन हुआ तब उनका एक अलग लुक था. अब उन्होंने मेकओवर कर लिया है. राहुल का पूरा लुक ही बदल गया है.

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी इंग्लैंड के एक सप्ताह के दौरे पर हैं और वो 5 मार्च को लंदन में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे. वह लंदन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के सदस्यों से भी मिलेंगे. आईओसी कांग्रेस पार्टी की ओवरसीज विंग है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!