अनंत अंबानी की शादी में शामिल नहीं हुए राहुल गांधी पर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बना हुआ है चर्चा का विषय
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश की हस्तियों ने शिरकत की. हर क्षेत्र के दिग्गज लोग इस शाही शादी में शामिल हुए. INDIA गठबंधन के नेता भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव, एसपी चीफ अखिलेश यादव इस शादी के गवाह बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 13 जुलाई को पहुंचे. पर अगर कोई इस शादी में शामिल नहीं हुआ तो वो है गांधी परिवार.
अब सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह वीडियो किसी रेस्तरां का है जहां राहुल गांधी नीले रंग की टीशर्ट पहनकर बैठे हैं. वह अपनी टेबल के सामने बैठे किसी शख्स से बात कर रहे हैं. वहीं रेस्तरां में बहुत सारे लोग हैं पर सभी व्यस्त हैं. अंकित मयंक नाम के X यूजर ने इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए कहा, “दशक की सबसे भव्य शादी का निमंत्रण ठुकराने के बाद राहुल गांधी कैफे में पिज्जा का आनंद लेते हुए.”
हिंदी पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. हिंदी पोस्ट यह भी पुष्टि नहीं करता कि यह वीडियो कब का है.
Rahul Gandhi enjoying pizza at a café after rejecting invitation for the grandest wedding of the decade
Sigma male level infinity 🗿🔥 pic.twitter.com/YM8Kitprkk
— Ankit Mayank (@mr_mayank) July 13, 2024
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. सब की अपनी-अपनी राय है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अनंत और राधिका की ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरमनी में पहुंचे थे. इस मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने उनका स्वागत किया था और उन्हें साथ में लेकर मंच तक गए थे. अनंत और राधिका ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क