धरने पर बैठे राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

0
509
फोटो: ट्विटर@कांग्रेस
The Hindi Post

नई दिल्ली | नेशनल हैराल्ड मामले में सोनिया गांधी से ईडी की मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ चल रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संसद में महंगाई-बेरोजगारी पर चर्चा न होने के कारण अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. राहुल गांधी भी विजय चौक पर धरने पर बैठ गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

दिग्विजय सिंह, दीपेन्द्र हुड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने बसों में बैठा लिया. इस दौरान राहुल गांधी को भी हिरामसत में ले लिया गया.

इसके साथ ही ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज करा रही है. कांग्रेस मुख्यालय से लेकर पार्टी के नेता पार्लियामेंट में भी अपना विरोध दर्ज कराने की योजना बना चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया.

राजघाट पर सत्याग्रह की इजाजत न देने के कारण कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह की इजाजत नहीं दी गई. महात्मा गांधी की समाधि पर सत्याग्रह की इजाजत नहीं देना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. कांग्रेस ने इस पूछताछ का विरोध करने के लिए राजघाट पर सत्याग्रह करने की इजाजत मांगी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी”.

“भाजपा सरकार ने कांग्रेस को सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी है. लेकिन इसी भाजपा ने केंद्र के कांग्रेस शासन में राजघाट पर एक ऐसा सत्याग्रह किया था जो सत्याग्रह कम और उत्सव पार्टी ज्यादा था जिसमें भाजपा नेताओं ने डांस करते हुए ठुमके लगाए थे. ऐसा करने वालों में भाजपा सरकार के वर्तमान के मंत्री शामिल थे. यह 5 जून 2011 का वाकया है जब भाजपा ने राजघाट पर बाबा रामदेव के समर्थन में पूरी रात धरना दिया था. इस दौरान भाजपा नेताओं का डांस करने वाला वीडियो खासा लोकप्रिय हुआ था”.

आईएएनएस


The Hindi Post