बोर्ड की परीक्षा में माधवन को 58 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे
मुंबई | अभिनेता आर.माधवन ने अपने एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें बोर्ड की परीक्षा में 58 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। उन्होंने उन छात्रों के लिए अपने इस प्रेरणादायक पोस्ट को साझा किया, जो अपने नतीजों से निराश हैं। माधवन ने ट्वीट करते हुए कहा, “उन सभी के लिए जिन्हें अभी-अभी अपने बोर्ड के रिजल्ट्स मिले हैं – उन्हें बधाई, जो काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं और बाकियों से मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे बोर्ड की परीक्षा में 58 प्रतिशत अंक मिले थे..खेल अभी भी शुरू नहीं हुआ है मेरे प्यारे दोस्तों।”
आईएएनएस