मोहाली: एक छात्रा ने दूसरी छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बनाकर कराया वायरल, FIR दर्ज, आरोपी छात्रा गिरफ्तार

शनिवार देर रात को यूनिवर्सिटी में नारेबाजी करते स्टूडेंट्स

The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब के मोहाली से बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है. यहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में कुछ छात्राओं का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया गया. इसका खुलासा तब हुआ, जब शिमला में बैठे एक पुरुष ने उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दी. दरअसल, हॉस्टल में रह रही एक छात्रा ने अपने मोबाइल फोन से अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में रहने वाले अपने दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया.

आरोपी छात्रा ने अश्लील वीडियो अपने पुरुष दोस्त को भेजे जिसने इनको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छात्राओं को जैसे ही इस घटना का पता चला, यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया. छात्राओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा FIR दर्ज कर ली गई है.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हॉस्टल में रहने वाली आठ छात्राओं ने इंटरनेट पर अपना वीडियो देखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कॉलेज प्रबंधन छात्राओं पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज न कराने का दबाव बना रहा है.

छात्राओं का कहना है कि इस मामले को पहले भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

भारी हंगामे के दौरान छात्राओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!