अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस: पुनीत खुराना ने किया सुसाइड, मृतका की बहन का आरोप – “भाभी मेरे भाई से कहती थी तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते…..”

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित कल्याण विहार इलाके में 40 साल के एक शख्स ने मंगलवार (31 दिसंबर) को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान पुनीत खुराना के तौर पर हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच पुनीत की बहन ने भाभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है.

मृतक की बहन लीला ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. बार-बार धमकियां दी जाती थी कि सुसाइड क्यों नहीं कर लेते. इसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. मैं चाहती हूं कि मेरे भाई को इंसाफ मिले. मेरे भाई को उसकी पत्नी लगातार प्रताड़ित कर रही थी. भाई के ससुराल पक्ष के लोग मेरे भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे. वह बहुत परेशान था. उन्होंने इस घटना को बेंगलुरू वाली घटना से जोड़ा है.

मृतक के अन्य परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले उसका फोन आया था. फोन पर उसने बताया कि वह बहुत परेशान है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है.

परिजनों ने उसे समझाया और सांत्वना दी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. हम लोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे. कोर्ट जाएंगे.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें 31 दिसंबर 2024 की शाम 4.18 बजे आत्महत्या की सूचना मिली थी. सूचना मिले पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची.

मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि पुनीत खुराना बिस्तर पर पड़े है. उनके गले पर निशान था जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कस्टडी में ले कर बीजेआरएम अस्पताल भेजा.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मृतक के पिता त्रिलोक नाथ खुराना ने पुलिस को एक मोबाइल दिया है. परिजनों ने पुनीत की पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मृतक का मोबाइल फोन और अन्य सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि पुनीत का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा भी चल रहा था. पुनीत की आठ साल पहले शादी हुई थी. उनकी कोई संतान नहीं थी. दोनों के बीच अनबन होती रहती थी. पुनीत को दो साल पहले पत्नी छोड़कर पिता के घर रहने चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस दायर किया था. दोनों के बीच कारोबार में साझेदारी को लेकर विवाद चल रहा था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!